इस माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक: हेलो दोस्तों अगर आप लोगों का भी बैंक में आया जाया लगा रहता है हमेशा तो आप लोगों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसमें 9 दिन तक बैंक बंद रहेंगे तो ऐसे में आप लोगों को अपना अगर बैंक में कुछ भी काम है तो आप लोग जल्दी से जल्द अपना काम निपटा लें क्योंकि धनतेरस दीपावली और छठ पूजा के बीच इस माह बैंकों में 9 दिन अवकाश देखने को मिलेगा हालांकि ऑनलाइन सेवाएं उसे समय भी चलती रहेगी यह कहना बैंक अधिकारियों का है।
और अच्छी खबरिया है कि एटीएम में कैश की भी कोई कमी नहीं होगी दूसरी तरफ लोगों को त्यौहार के दौरान बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए जन सेवा केदो ने भी तैयारी कर ली हैं गोवर्धन पूजा भैया दूज छठ पूजा गुरु नानक जयंती द्वितीय और चतुर्थ शनिवार के अलावा रविवार का अवकाश है इस बार दीपावली वीर रविवार को ही पड़ रही है। और नवंबर माह की शुरुआत करवा चौथ से हुई थी और अंतिम दिन यानी 30 नवंबर को संकष्टी चतुर्थी है।
आखिर किस किस दिन रहेंगे नवंबर में बैंक अवकाश
अगर हम लोग बात करें नवंबर माह के बैंक छुट्टियों की तो कुछ इस प्रकार है जो कि आप लोग देख सकते हैं और अपने जरूरी काम इन डेट के अलावा किसी भी डेट को कर पाएंगे–
- 5 नवंबर रविवार
- 11 नवंबर द्वितीय शनिवार
- 12 नवंबर रविवार (दीवाली)
- 13 नवंबर गोवर्धन पूजा
- 15 नवंबर भैया दूज
- 19 नवंबर रविवार
- 25 नवंबर चौथा शनिवार
- 26 नवंबर रविवार
- 27 नवंबर गुरुनानक जयंती
क्या है बैंक के बड़े अधिकारियों का कहना ?
मनोज कुमार बर्णवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक जी के द्वारा बताया गया कि नवंबर में बैंकों में 9 दिन अवकाश रहेगा इसमें रविवार शनिवार के अलावा त्योहारों के भी अवकाश शामिल हैं तो ऐसे में जिन भी व्यक्तियों को त्योहारों में अगर कुछ काम है तो आप लोग एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं क्योंकि बैंक में अवकाश रहने के कारण आप लोग बैंक से कोई भी लें या देर नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं बैंक के बड़े कर्मचारियों द्वारा।
ऐसे निपटाएं बैंक का कार्य
अवकाश के दिनों में बैंकों का काम में कोई समस्या ना हो इसके लिए ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी तो ऐसे में अगर आपको बैंक का काम पड़ता है तो आप लोग अपना काम ऑनलाइन करा सकते हैं।