Sainik School Exam Pattern And Admission Process 2024: आप सभी को पता होगा कि एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस प्रवेश परीक्षा से अभ्यर्थियों का एडमिशन देश के 33 सैनिक स्कूलों में से किसी एक में होगा। एडमिशन के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 16 दिसंबर 2023 तक है इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आवेदन कर सकते है। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 21 जनवरी 2024 को ऑफलाइन मध्य से आयोजित की जाएगी जिसमें पेन और पेपर का उपयोग होगा। वहीं इस बार रक्षा मंत्रालय ने 19 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दे दी है।
सैनिक स्कूल के बारे में कुछ जानकारी
सैनिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिएटेड इंग्लिश मीडियम आवासीय स्कूल होते हैं जिनमें बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए, एनए परीक्षाओं तथा अन्य सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए तैयार किया जाता है।
योग्यता
◾कक्षा 6 में प्रवेश के लिए योग्यता: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च, 2024 को 10-12 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। इसमें लड़कियों के लिए भी एडमिशन खुले हैं।
◾कक्षा 9 में प्रवेश के लिए योग्यता: कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मार्च 2024 को आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रवेश के समय अभ्यर्थी को कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। इसमें भी लड़कियां आवेदन कर सकती है आयु सीमा लड़कों के ही समान निर्धारित की गई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन कुल 186 शहरों में किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी अपनी मन पसन्द भाषा को चुन सकते हैं।
एग्जाम पैटर्न
कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए 150 मिनट में 300 अंकों की परीक्षा 2 बजे से 4.30 बजे के बीच होगी जिसमें भाषा, गणित इंटेलिजेंस और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे।
कक्षा 9 में प्रवेश पाने के लिए 180 मिनट में 400 अंकों की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे के बीच होगी जिसमें गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी साथ ही सभी प्रश्न एमसीक्यू टाइप होंगे।
मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स
छात्र के हर सेक्शन में कम से कम 25 फीसदी और एग्रीगेट में 40 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य है लेकिन एससी, एसटी विद्यार्थियों के लिए यह शर्त नहीं है, उनके लिए अलग नियम है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, रक्षा कर्मियों और पूर्व सैनिकों के वार्डों, ओबीसी के लिए 650 रुपये का शुल्क तथा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
Sainik School Exam Pattern And Admission Process 2024: FAQs,
क्या सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है ?
नहीं, इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किस तारीख को किया जाएगा ?
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कहां से होगा ?
इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर आवेदन कर सकते है।